रांची। रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने के लिए शनिवार को भी नेता पहुंचे। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, गया जिले के गुरुआ विधायक विनय यादव और नालंदा के विधायक राकेश रोशन शामिल थे। लालू से मुलाकात के बाद विधायक राकेश रोशन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अपने सुप्रीमो लालू यादव का आशीर्वाद लेने आया हूं। कहा कि लालू जी बीमार हैं। उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। कहा कि बिहार की जनता ने हमें जिताने का काम किया है, मगर जानबूझ कर हमें विपक्ष में बैठाया गया है।
विधायक राकेश रोशन की धर्मपत्नी मंजू रोशन ने कहा कि लालू यादव से मुलाकात के लिए सप्ताह में दो दिन होना चाहिए। विधायक की पत्नी को लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि काफी उम्मीद लेकर पति के साथ यहां आयी थी। लालू यादव बड़े नेता हैं। उनसे मिलने के लिए सप्ताह में सिर्फ तीन लोग काफी नहीं हैं। विधायक की पत्नी ने कहा कि लालू से मिलने वाला कोई अपराधी नहीं होता, बल्कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही होते हैं।
लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। उनकी किडनी की कार्यक्षमता कभी भी बिगड़ सकती है। लालू प्रसाद के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने शनिवार को बताया कि यह चिंताजनक स्थिति है। इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। उन्हें डायलिसिस की कभी भी जरूरत पड़ सकती है। अधिकारियों को लिखित रूप में इसकी जानकारी दी गयी है।