रांची: रिम्स में इलाजरत एक विक्षिप्त ने शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया। तीसरे फ्लोर पर स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग के छज्जे पर पहुंच कर विजय नाम का मरीज लोगों को चिल्ला-चिल्लाकर कूदने की धमकी देता रहा। लगभग एक घंटे के ड्रामे के बाद वह अपने बेड पर आकर बैठ गया।

मरीज विक्षिप्त बताया जा रहा है जिसका इलाज रिनपास में चल रहा है। वहां गला काट लेने के बाद इसे रिम्स के ENT विभाग में एडमिट कराया गया है। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 से एक बजे तक पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति रही।

पत्नी करती रहीं मिन्नतें
मरीज के वार्ड में भर्ती अन्य मरीज के मुताबिक उसकी पत्नी उसके लिए दवा लेने गई थी। तभी मौका पाकर वह छज्जे पर चला गया और उत्पात मचाने लगा। पति को इस हालात में देखकर पत्नी उसे नीचे उतरने की मिन्नतें करने लगी। सुरक्षाकर्मी भी उसे रूम में जाने की कोशिश करते रहे लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहा था। हालांकि लगभग एक घंटे बाद वह खुद अपने बेड पर वापस लौट गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version