रांची। रिम्स में 13 विभाग के एचओडी बदले गये हैं। नए विभाग अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई हैं कि वे रिम्स में सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस बात की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि रिम्स में कई वर्षो से एचओडी का बदलाव नहीं किया गया था। इस बदलाव के बाद उम्मीद है कि नए ऊर्जा और प्लानिंग के साथ सारे एचओडी कार्य करेंगे। उन्होंने नवनियुक्त सभी एचओडी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रिम्स की व्यवस्था में सकारात्मक सुधार लाने के लिए आप सभी सामूहिक रूप से पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करें। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हम सभी को रिम्स की सूरत बदलनी हैं, हमें मरीजों को सुलभ और व्यवस्थित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है और साथ ही रिम्स में एक सौहार्दपूर्ण वातावरण भी तैयार करना है।
बदले गए एचओडी
विभाग एचओडी
1)बायोकेमिस्ट्री डॉ बेला रोज एक्का
2)माइक्रोबायोलॉजी डॉ अशोक कुमार शर्मा
3)पीएसएम डॉ विद्यासागर
4)शिशु रोग डॉ मिन्नी रानी अखौरी
5)सर्जरी डॉ शीतल मलुवां
6)शिशु शल्य डॉ अभिषेक रंजन
7)अस्थि जोड़ डॉ विजोय कुमार
8)न्यूरोसर्जरी डॉ चन्द्र भूषण सहाय
9)रेडियोलॉजी डॉ पारस नाथ राम
10)निश्चेतना डॉ लाधु लकड़ा
11)कार्डियोलॉजी डॉ प्रकाश कुमार
12)रेडियोथैरेपी डॉ रश्मि सिंह
13)यूरोलॉजी डॉ राणा प्रताप सिंह