रांची। श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार और मंत्री पप्पू वर्मा ने झारखंड में लव जिहाद पर भी सजा-ए-मौत का कानून बनाने की मांग की है। दोनों ने शुक्रवार को कहा कि लव जिहाद जिस परिवार मे यह घटना होती है वह परिवार नहीं उसका पूरा बंस तबाह हो जाता है ।वह परिवार समाजिक, परिवारिक तौर पर पूरा बर्बाद हो जाता है। अगर कोई विवाह सहमति से होता है तो ठीक है लेकिन अगर धोखे में रख कर विवाह किया जाता है तो यह मॉब लिंचिंग से भी बड़ा अपराध है । मॉब लीचिंग में तो एक लोगों की मॉब लिंचिंग होती है लेकिन लव जिहाद में पूरा परिवार पूरा खानदान का मॉब लिंचिंग हो जाता है। प्रेम विवाह और लव जिहाद में बहुत फर्क है प्रेम विवाह जाति आधारित हो सकता है। लेकिन लव जिहाद में पूरा रिलेजन ही चेंज हो जाता है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तुष्टिकरण की राजनीति से ऊपर उठकर लव जिहाद पर कठोर कानून बनाए।
लव जिहाद पर भी झारखंड में सजा ए मौत का कानून बने : संजय पोद्दार
Previous Articleराज्य के कई कांग्रेसी नेता जयपुर रवाना
Next Article रांची एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचा एयर एशिया का विमान