मुंबई। मुंबई से सटे ठाणे जिले के घंसोली में शेतकरी (किसान)शिक्षण संस्थान के स्कूल के 18 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनका इलाज वाशी स्थित सिडको एग्जीबिशन कोरोना सेंटर में हो रहा है।

कुछ समय पहले इस स्कूल के एक छात्र के पिता विदेश से लौटे हैं। हालांकि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव था, लेकिन छात्र की तबीयत बिगड़ गई। छात्र का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को इस स्कूल के सभी 811 विद्यार्थियों का कोरोना टेस्ट किया गए। इनमें से 18 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

नई मुंबई नगर निगम आयुक्त अभिजीत बांगर के अनुसार इस स्कूल को सेनेटाइज करवा कर स्कूल को आगामी 7 दिन तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इन छात्रों के घरों में जाकर परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version