नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों की सरकारी बैंकों का निजीकरण करने के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल से गुरुवार को कई क्षेत्रों में सामान्य बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो रही है। हालांकि, निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक हमेशा की तरह सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

इस हड़ताल की वजह से देशभर की बैंक शाखाओं में जमा और निकासी, चेक निकासी और लोन मंजूरी जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। सार्वजानिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों ने ग्राहकों को सूचित किया था कि हड़ताल के कारण उनकी शाखाओं में सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, इस दौरान एटीएम का हमेशा की तरह काम करने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन (यूएफबीयू) के नेतृत्व में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और नेशनल ऑर्गेनाईजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) समेत 9 अन्य बैंक यूनियनों ने 16 और 17 दिसंबर को दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। एआईबीओसी की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा कि इस हड़ताल में देशभर से करीब 7 लाख कर्मचारी शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version