नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नगालैंड में ग्रामीणों की मौत की घटना के मामले की पड़ताल के लिए सोमवार को एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह गठबंधन राज्य का दौरा कर घटना के बारे में सप्ताह भर में अपनी रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंपेगा।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में नगालैंड कांग्रेस इकाई के प्रभारी डॉ अजोय कुमार, सांसद गौरव गोगोई और एंटो एंटोनी को शामिल किया गया है। नगालैंड के मोन जिले में ग्रामीणों की मौत हो गई। इनकी मौत पहचान के अभाव में सेना द्वारा की गई गोलीबारी से हुई थी।