कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है। पिछले 72 घंटों के अंदर संक्रमितों की संख्या चार सौ से बढ़कर दो हजार को पार कर गई है। अब राज्य सरकार ने अस्पतालों को लिखे एक पत्र में इस बात की आशंका जाहिर की है कि राज्य में दैनिक संक्रमण दर 35 हजार को पार कर सकती है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पतालों को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें महामारी की तीसरी लहर से मुकाबले को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा गया है। इसमें विभाग ने इस बात की आशंका जताई है कि राज्य में दैनिक संक्रमितों की संख्या 35 से 36 हजार हो सकती है, इसलिए हालात को नियंत्रित करने के लिए ढांचागत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखनी होंगी। अस्पतालों को बेड, आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड, स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी, दवाइयों की आपूर्ति और अन्य ढांचागत व्यवस्थाएं बेहतर करने की सलाह दी गई है। पत्र में प्राइवेट अस्पतालों से अपील की गई है कि महामारी रोकथाम में मददगार बनने के लिए तैयार रहें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version