नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 45वें दिन भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में कटौती की थी, जिसके बाद अधिकांश राज्यों ने वैट कम किया था। इसके बावजूद मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार चल रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम अभी भी आम आदमी की कमाई पर असर डाल रहे हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का भाव 73.91 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास चल रहा है।