नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ‘विजय दिवस’ के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “50वें विजय दिवस के अवसर पर, मैं मुक्तिजोधों, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीरों द्वारा महान वीरता और बलिदान को याद करता हूं। हमने साथ मिलकर दमनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ी और उन्हें हराया। ढाका में राष्ट्रपति जी की उपस्थिति का प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष महत्व है।” 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जीत के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आज के दिन विजय दिवस मनाया जाता है।