फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के बाद अब अभिनेता सोहेल खान की पत्नी और संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर की भी कोरोना की चपेट में आ गईं हैं। कोरोना संक्रमित होने की खबर कन्फर्म होने की पुष्टि होते ही दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएमसी ने अपनी कार्रवाई में कहा कि सबसे पहले सीमा खान में मामूली लक्षण थे, 11 दिसंबर को उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसी दिन करीना और अमृता ने भी टेस्ट पॉजिटिव आया था। तीनों करण जौहर द्वारा आयोजित एक पार्टी में मिली थीं। बीएमसी उनके संपर्क में आएं लोगों की ट्रेसिंग के लिए टीम भी तैयार की है। वहीं बॉलीवुड के इन सितारों के कोरोना संक्रमित होने से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप सा मच गया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर से कोरोना ने बॉलीवुड में दस्तक दे दी है और तेजी से अपने पाँव पसार रहा है। इससे पहले, उर्मिला मातोंडकर और कमल हासन भी कोरोना की चपेट में आ गये थे ।