रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को हंगामे के बीच द्वितीय अनुपूरक पेश किया गया। राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने 2926 करोड़ 12 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया।
इस दौरान भाजपा के विधायक जेपीएससी पीटी परीक्षा की सीबीआई जांच कराने और जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को हटाने की मांग कर रहे थे। भाजपा विधायक वेल में आकर जमकर नारेबाजी भी की। इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही सोमवार दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। विपक्षी विधायकों के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।
इसके पूर्व भाजपा विधायकों के नारेबाजी और हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू हुआ। विपक्षी भाजपा के विधायक जेपीएससी की पीटी परीक्षा में हुई धांधली की जांच कराने की मांग कर रहे थे। वह पंचायत सचिव और हाई स्कूलों में रिक्त पीआरटीसी पर नियुक्ति की भी मांग कर रहे थे। साथ ही पोषण सखी के आठ माह के वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे।