रांची । डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने आर्य समाज मन्दिर में रविवार को साप्ताहिक सत्संग एवं हवन में भाग लिया। डॉ प्रद्युमन शास्त्री के ब्राह्मणत्व में वैदिक मंत्रों के साथ हवन किया । उसके बाद सुख-समृद्धि एवं नैतिक मूल्यों को धारण करने के लिए कामना की एवं शिक्षक इंद्रजीत दत्ता एवं मुक्ति सरकार ने भक्ति भाव से संगीत प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर झरखण्ड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान प्रेम प्रकाश आर्य ने कहा कि आज बच्चों में संस्कार एवं नैतिक मूल्यों की कमी देखने को मिल रही परन्तु डीएवी अपने यहाँ पढ़ रहे विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ संस्कार एवं नैतिक शिक्षा देने के लिए कार्य कर रहा है। इस अवसर पर सुशीला गुप्ता, एस एल गुप्ता, वरुण बिहारी, पूर्णचन्द्र आर्य, अखिलेश मिश्रा, सुशील आर्य, सुभाष मिश्रा, यतीश चन्द्र यति, नन्दकिशोर पाण्डेय, एन के पाठक , आरती सिन्हा, राजलक्ष्मी आदि उपस्थित थे।