आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राजधानी वासियों को अब घर बैठे जोमैटो से खाना आॅर्डर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि रांची के जोमैटो डिलिवरी बॉय रविवार से हड़ताल पर चले गये हैं। जोमैटो गिग के डिलिवरी बॉय ने प्रबंधन के सामने 10 सूत्री मांग रखी है। जिसे प्रबंधन ने ठुकरा दिया है। जिसके बाद रविवार से डिलिवरी बॉय हड़ताल पर चले गये। वहीं रविवार को शहरभर के जोमैटो डिलिवरी बॉय ने कोई •ाी आॅर्डर डिलिवर करने से मना कर दिया। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। जोमैटो के डिलिवरी बॉय अपनी मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले 6 दिसंबर को राजभवन मार्च करेंगे। बता दें कि शायद कम ही लोग जानते होंगे कि घर तक खाना पहुंचाने वाले जोमैटो के डिलिवरी बॉय को कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। समय पर खाना पहुंचाने के अलावा कस्टमर्स के गुस्से का भी कई बार शिकार होना पड़ता है। ऊपर से मेहनताना भी काम के हिसाब से कम ही मिलता है। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है, जब जोमैटो डिलिवरी बॉय हड़ताल पर गये हो। इससे पहले भी देश की राजधानी दिल्ली सहित कई शहरों में ऐसी हड़ताल हुई है। जोमैटो बॉय अपने मेहनताने को लेकर पहले भी कई बार हड़ताल पर जा चुके हैं। लेकिन प्रबंधन से बातचीत के बाद हल निकाला गया है। इस बार भी वैसी ही उम्मीद में लोग हैं, ताकि घर तक खाना डिलिवर हो सके।
Related Posts
Add A Comment