रांची। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पंकज मिश्रा का ट्रीटमेंट सीआईपी में चल रहा है। यहां उनके नशे की लत को छुड़ाने के लिए लाया गया है। सीआईपी निदेशक डॉ. बासुदेव दास के अनुसार, उन्हें पैंक्रियाटिक समस्या व दर्द से राहत दिलाने के लिए दवाएं लिखी गई थीं। पंकज मिश्रा उन दवाओं का इस्तेमाल रोजाना कई बार करने लगे थे, जिससे उन्हें इसकी लत लग गई है। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि उस दवा के बिना वे बेचैन हो गए हैं। उन्हें सीआईपी में नींद तक नहीं आ रही।मंगलवार की रात नींद के लिए उन्हें रिप्लेसमेंट थेरेपी की तरह कम नुकसान के लिए कम पावर वाली नशीली दवा दी गई, जिसके बाद उन्हें नींद आई। बुधवार की सुबह भी उठने के बाद पंकज मिश्रा बेचैन थे। डॉ. बासुदेव ने कहा कि पूर्व में उन्हें अफीम ग्रुप की दवा लिखी गई थी, उस दवा को बदला गया है और खुराक कम की गई है। इसे धीरे-धीरे पूरी तरह बंद किया जाएगा।
पंकज मिश्रा सीआईपी में बेचैन, नशीली दवा की लत लगी, नहीं आ रही नींद
Related Posts
Add A Comment