नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। एयरबस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गिलाउमे फाउरी ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। फाउरी ने मुलाकात के बाद तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “एयरबस के साथ एक उत्कृष्ट बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद। गर्व है कि भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता एयरोस्पेस और रक्षा के लिए आपके आत्मनिर्भर भारत विजन में योगदान दे रही है।

अपने ट्वीट में आगे उन्होंने कहा कि हम नागरिक उड्डयन विकास का समर्थन करना जारी रखेंगे और भारत में अपने औद्योगिक पहचान को गहरा करेंगे।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version