रांची। सीबीआई की विशेष अदालत ने नक्शा विचलन मामले में रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राजेश कुमार सहित पांच के खिलाफ आरोप गठन (चार्जफ्रेम) किया है। इनमें रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के निदेशक डॉ राजेश कुमार, डॉ सुधीर कुमार, राम कुमार सिंह, उमेश प्रसाद सिंह और विनोद कुमार सिंह के शामिल हैं। सभी आरोपितों के ख़िलाफ पीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलेगा।
सभी आरोपितों के खिलाफ 25 मार्च 2011 को सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी। यह मामला फर्जी दस्तावेज के आधार पर आरआरडीए के अधिकारियों के साथ मिलकर अस्पताल निर्माण के लिए नक्शा पास कराने से जुड़ा हुआ है। जांच के बाद सीबीआई ने वर्ष 2013 में चार्जशीट दाखिल की थी।