मेदिनीनगर । जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर स्थित शिवाजी मैदान में शुक्रवार को खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथलेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर जेएमएम के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को माला पहनाकर कार्यक्रम में स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने जेएमएम की सदस्यता भी ग्रहण की। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विपक्ष की पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार भाजपा की सरकार ने 20 वर्षों में सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है। इनके कार्यकाल में सिर्फ जनता के साथ छलावा किया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में कई योजनाओं को बंद कर दिया गया लेकिन जब हेमन्त की सरकार आई तो बंद पड़े सभी योजनाओं को शुरू किया गया है। आज बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है। सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम की तहत सभी प्रखंडों में जनता की समस्याओं को सुनकर उनका ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version