रामगढ़ । रामगढ़ शहर गुरुवार की सुबह गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अपराधियों ने 12 के आसपास ठेकेदार देवांशु शाहा की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। शहर के बिजोलिया विकास नगर मोड़ पर हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चार खोखे बरामद किए हैं। घायल सिविल ठेकेदार देवांशु शाहा को प्राथमिक इलाज के लिए रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।

सामाजिक संगठनों में काफी सक्रिय रहे हैं देवांशु

ठेकेदार देवांशु साहा सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहे हैं। रोटरी क्लब और दामोदर वैली जैसे संस्थानों में शामिल होकर इन्होंने कई कार्य किए हैं। उन पर हुए आपराधिक हमले ने शहर के सभी नामचीन लोगों को चौंका दिया है। उन पर हमला करने वाले अपराधी कौन थे, और किस वजह से उन पर गोली चली है, इसका पता पुलिस लगा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version