रांची। रांची के कोकर स्थित इंद्रप्रस्थ उत्सव भवन में शनिवार को आगाज” आवाज दो, आगाज हो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश दीपक प्रकाश ने कहा कि समाज को जोड़ने का कार्य है, आगाज, उन्होंने कहा कि सरस्वती की पूजा ही सर्वप्रथम कला से होती है और उस कला को आगाज ने धरातल पर उतारा है। कार्यक्रम में डांस ( ग्रुप ), डांस ( सिंगल ), पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, नाटक, म्यूजिकल चेयर कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि ऐसे आयोजन शहर में होते रहना चाहिये, ऐसे आयोजन से बच्चों और युवाओं का कला निखरता है। उन्होंने , आगाज के प्रथम संस्करण के लिए बधाई दिया।
इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आगाज कार्यक्रम विकास की नई यात्रा की नई शुरुआत है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को जोड़ने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि आगाज के कार्यक्रम से सशक्त समाज का निर्माण होगा। मौके पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि झारखंड कला और संस्कृति से सुसज्जित राज्य है और इसमे हम सभी की सहभागिता समान रूप से होनी चाहिए ताकि भावी भविष्य अपने संस्कारो को पहचानते हुए आगे बढ़े। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओ को समर्पित है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड और रांची के युवाओ में कला की कमी नही बस उन्हें निखारने की जरुरत है। आज वो सपना आगाज के माध्यम से साकार होते दिख रहा है। मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि आगाज एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें सभी रंग समाहित है, और सभी रंगों को जोड़कर ही संस्कृति का निर्माण होता है।
मौके पर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि आगाज ” आवाज दो, आगाज हो का मकसद युवाओं और महिलाओं को एक नया मंच प्रदान करना है जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले, युवाओं के कला को निखारा जा सके, उसे सशक्त बनाया जा सके, बच्चों की प्रतिभा निखरे, ताकि उनके माध्यम से रांची एक विकास की दिशा की ओर बढ़े।