अवैध खनन के आरोपी प्रेम प्रकाश के अंगरक्षक के रूप में दो पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) सीएम के सुरक्षा प्रभारी को दूसरा समन भेजेगा। सीएम सुरक्षा अधिकारी को यह बताना होगा कि पुलिसकर्मियों की प्रेम प्रकाश के यहां तैनाती का आदेश किसने दिया। इससे पहले 18 अक्टूबर को इडी ने विशेष शाखा के एसपी (सुरक्षा) को यह बताने के लिए तलब किया था कि प्रेम प्रकाश के अंगरक्षक के रूप में सीएम सुरक्षा के दो पुलिसकर्मी कैसे ड्यूटी कर रहे थे। एसपी (सुरक्षा) ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और जवाब दिया कि इस मामले का सीएम सुरक्षा और सुरक्षा प्रभारी से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए विवाद से दूरी बनाये रखी। लेकिन इडी ने इसे झारखंड पुलिस की बहानेबाजी के रूप में लिया है, क्योंकि पूछताछ के दौरान दोनों कांस्टेबल मुकेश कुमार और श्यामल होरो ने स्वीकार किया है कि उन्हें सीएम सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।