नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा मोदी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। खड़गे ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की माता हीराबा मोदी के निधन से वे बहुत दुखी हैं और संकट की घड़ी में परिजनों के साथ हैं।

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता, हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। इस मुश्किल समय में उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी की माता हीराबा मोदी का निधन हो गया। वे 100 वर्ष की थीं। उन्हें मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version