- – दूध की नई दरें 27 दिसंबर से होगीं लागू
नई दिल्ली। मदर डेयरी ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करने का ऐलान किया है। नई दरें मंगलवार, 27 दिसंबर से होंगी लागू।
मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 53 रुपये कर दी गई है। इसी तरह डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 47 रुपये कर दी गई है। हालांकि, मदर डेयरी ने गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कच्चे दूध के दाम में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से ये कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि मदर डेयरी ने इस साल अब तक 5वीं बार दूध के दामों में वृद्धि की है। मदर डेयरी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध की बिक्री करती है।