- मुख्यमंत्री ने गुमला में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में जनसभा को किया संबोधित
आफताब अंजुम
गुमला। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य हित में हमारे द्वारा किये गये कामों को देख कर विपक्ष का हाजमा खराब हो गया है। इसके कारण विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर हमें फंसाने का काम कर रहा है। सोरेन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि विपक्ष का बस चले, तो वह हमें कच्चा चबा जाये। आम जनता का दिया हुआ आशीर्वाद, हमें इन दरिंदों से बचाये हुए है। मुख्यमंत्री सोमवार को गुमला में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग व्यापारी लोग हैं। ये लोग हम लोगों की थाली से खाना, शरीर से कपड़ा और चमड़ा तक नोच लेंगे। मुख्यमंत्री ने किसी नेता काम नाम लिये बगैर विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले गैस सिलेंडर 400-450 रुपये में मिलता था। अब गैस सिलेंडर लेकर रोड पर निकल कर नाचने वाले लोग, सिलेंडर का दाम 1100 रुपये अधिक होने के बाद चर्चा तक नहीं करते हैं। इसी तरह नमक, तेल, पेट्रोल, डीजल सभी काफी मंहगे हो गये हैं, पर अब कोई कुछ नहीं बोलता। आज सबकी बोलती क्यों बंद है? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब ट्रेन, रेलवे स्टेशन, बंदरगाह सभी को बेचने का कार्य कर रही है।
सीएम ने योजनाओं से कराया अवगत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के तहत आने वाली जमीन के बदले में लोन नहीं मिलता है। इसलिए हमने गरीब आदिवासी लोगों को बिना गारंटी लोन देने का प्रावधान कर दिया है। लोग सब्सिडी में गाड़ी लेकर उससे अपनी आय बढ़ा सकते हंै। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी की सेविका और सहायिका सरकार की योजनाओं का लाभ स्वयं भी उठायें और उसका प्रचार-प्रसार भी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कई बार सेविका और सहायिकाओं को पदाधिकारी योजनाओं का लाभ देने से इंकार कर देते हैं, लेकिन अब सरकार की योजनाओं का लाभ सहायिका एवं सुविधाएं भी ले सकती हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य की गंठबंधन सरकार मरनी-जीनी-छठी, साइकल, कपड़ा सभी का जिम्मा उठा रही है। युवाओं के लिए जेपीएससी, यूपीएससी समेत सारी सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी और विदेशों में पढ़ाई के लिए सारा खर्च राज्य सरकार उठायेगी। सीएम ने ये भी कहा कि भाजपा के शासन काल में स्कूल बंद किये जाते थे। हमने लगातार शिक्षकों की बहाली की है।