नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच व्यापार समझौते के लागू होने पर खुशी जताई है। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के ट्वीट को रिट्वीट कर उन्होंने कहा कि यह हमारी व्यापक सामरिक भागीदारी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि समझौता दोनों देशों के व्यापार और आर्थिक संबंधों की विशाल क्षमता को खोलेगा और दोनों पक्षों के व्यवसायों को बढ़ावा देगा। वे आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का जल्द ही भारत में स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।
वहीं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि व्यापार समझौता आस्ट्रेलियाई व्यवसायों के लिए नए अवसर प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर वे मार्च में एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत का दौरा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच दोतरफा व्यापार में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यारपार समझौता आज से लागू हो गया। करीब एक दशक के बाद किसी भी विकसित देश के साथ भारत का यह पहला व्यापार समझौता है। समझौते के तहत तकरीबन छह हजार से ज्यादा उत्पाद निर्यात शुल्क से मुक्त होंगे।