अररिया । फारबिसगंज में अवैध रूप से संचालित अस्पताल और पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नकेल कसने में स्वास्थ्य विभाग की टीम फिर से लग गयी है।फारबिसगंज पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेफरल रोड स्थित केयर नर्सिंग होम में छापेमारी की।पीएचसी प्रभारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम में बीईई पंकज कुमार और रामदेव साह शामिल थे।छापेमारी के क्रम में ऑपरेशन किया हुआ मरीज और परिजन अस्पताल में मिले।जबकि छापेमारी की सूचना पर अस्पताल संचालक और अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गये।
मामले को लेकर जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि अस्पताल संचालक या कर्मचारी मौके से गायब हो गये हैं और किसी प्रकार का कोई आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होने बताया कि वैध कागजात सहित रजिस्ट्रेशन से संबधित कागजातों को चौबीस घण्टे के अंदर जमा कराने का निर्देश दिया गया है।चौबीस घण्टे के अंदर कागजात जमा नहीं होने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।उन्होने कहा कि लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर अवैध रूप से संचालित अस्पताल और अन्य जांच केंद्रों की छापेमारी की जा रही है।उंन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग उच्च मेडिकल सुविधा को लेकर प्रतिबद्ध है।