• -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयी उम्मीदवारों को दी जीत की बधाई
  • -मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिम्पल यादव की निर्णायक बढ़त बरकरार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में खतौली और रामपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। रामपुर सीट पर भाजपा जीती है और खतौली सीट पर सपा समर्थित रालोद उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। दोनों विधानसभा सीटों पर विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद उपचुनाव कराए गए।

रामपुर में भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज कर इतिहास रचने का काम किया है। मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर सपा समर्थित रालोद उम्मीदवार मदन भैया ने जीत दर्ज की है। मदन भैया ने भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी सैनी को हराया। मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार डिम्पल यादव ने बड़ी निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। उनकी भी जीत करीब-करीब पक्की हो गयी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर विजयी उम्मीदवारों को बधाई एवं जनता को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की रामपुर एवं खतौली उपचुनाव में विजयी सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने रामपुर की सीट पर पहली बार विजय प्राप्त की है। इसके लिए आकाश सक्सेना समेत रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं जनता-जनार्दन के प्रति आभार।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version