रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ किया है कि यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। हालांकि ‘विशेष सैन्य अभियान’ अपेक्षा से अधिक लंबा खिंच चुका है। पुतिन ने युद्ध को लेकर कहा कि निश्चित रूप से यह एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है। रूस अपने हितों के लिए कोई भी कड़ा निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेगा। रूस ने बेलारूस के साथ नया सुरक्षा समझौता किया है। उल्लेखनीय है कि इस समय यूक्रेन में डेढ़ लाख पूर्णकालिक सैनिक तैनात हैं जिनमें से 77 हजार हमलावर दस्ते के जवान हैं।

पुतिन ने कहा, हम पहले बातचीत का शांतिपूर्ण रास्ता अपनाते हैं। लेकिन जब उससे समस्या का समाधान नहीं होता है तब हम अपने उपलब्ध साधनों के इस्तेमाल के लिए स्वतंत्र होते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version