रांची । अरगोड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा 10वीं में पढ़ती है और शिक्षक मधुसूदन बैठा के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। शिक्षक क्राउन यूनिवर्सल स्कूल के पास किराये के मकान में रहता था। छात्रा 12 दिसंबर को दोपहर दो बजे रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गयी थी। उसकी दोस्त ट्यूशन नहीं आयी थी। छात्रा के मुताबिक कुछ देर पढ़ाने के बाद शिक्षक गलत हरकत करने लगा। विरोध करने पर शिक्षक ने धमकी दी। साथ ही कहा कि अगर किसी को कुछ भी बताया तो अंजाम बुरा होगा।

इसके बाद शिक्षक ने उसके मोबाइल पर पांच बार कॉल किया और दोबारा छात्रा को उसने कमरे में आने को कहा। छात्रा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिवार वालों को दी। इसके बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version