मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां स्वर्गीय हीराबेन दामोदरदास मोदी को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सभागृह में शोक संदेश पढ़ा, जिसकी एक प्रति शोक संतप्त परिवार को भेजी गई।

राहुल नार्वेकर ने कहा कि हीराबेन मोदी ने हाल ही में अपने सौ साल पूरे किए थे। प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर माताजी का बहुत प्रभाव है। ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी मां ने अपने जीवन में काफी मेहनत की है। वह केवल एक बार प्रधानमंत्री आवास गई थीं। यहां तक कि वह अपने बेटे के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने के लिए एटीएम की कतार में भी खड़ी रहीं।

राहुल नार्वेकर ने कहा कि स्वर्गीय हीराबेन मोदी का जीवन एक साधारण परिवार की कहानी है। राहुल नार्वेकर ने कहा कि उन्होंने नरेन्द्र मोदी को ‘काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से’ का जीवन संदेश दिया था। इसके बाद सभागृह की ओर से स्वर्गीय हीराबेन दामोदरदास मोदी को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version