हजारीबाग। जिले के इचाक थाना क्षेत्र स्थित एनएच 33 सिझूवा मौर्या होटल के करीब से उड़ीसा नंबर की ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। गुरुवार को मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया की गुप्त सूचना के आधार पर इचाक थाना अंतगर्त सिझुआ मौर्या होटल के निकट खडी एक ट्रक नंबर ओडी 15 एन 9953 में नशीली पदार्थ होने की सूचना है, जिस पर मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार, थाना प्रभारी इचाक धनंजय सिंह, पुअनि मनोज राणा और सशस्त्र बल के साथ बुधवार रात्रि में मौर्या होटल के समीप पहुंचा तो देखा की अशोक लेलैंड कंपनी का ट्रक संख्या आॅडी 15एन 9953 खड़ी मिली जिससे पुछताछ और जांच पड़ताल के क्रम में पच्चीस पैकेट गांजा जिसका प्रत्येक पैकेट में 1.20 किलोग्राम कुल वजन 30 किलोग्राम गांजा ट्रक के केबिन में रखा पाया गया, जिसे जब्त कर और उक्त ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान बंटी कुमार, पिता बिरजू यादव, ग्राम गांवखाप, थाना शेरघाटी जिला गया के रूप में हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version