चौपारण। चौपारण प्रखंड के सिंघरावां में उत्पाद विभाग ने एक घर से अवैध विदेशी शराब के 64 पेटी बरामद किया। इस संबंध में उत्पाद एसआइ प्रदीप करमाली ने बताया कि सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशानुसार प्रखंड के सिंघरावां में एक कमरे की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान इम्पीरियल ब्लू विहस्की 375 एमएल का 35 पेटी,मैक डोवेल्स न 1 व्हिस्की 375 एमएल का 25 पेटी तथा रॉयल स्टैग का 375 एमएल व्हिस्की का 4 पेटी (कुल 576लीटर) अवैध विदेशी शराब शराब बरामद किया गया। विभिन्न ब्रांड के कुल 64 पेटी अवैध विदेशी शराब को विभाग ने जब्त की है। वहीं घटनास्थल से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की पहचान सूचीत कुमार के रूप में हुई है। जिसे खबर लिखे जाने तक जेल भेजे जाने की तैयारी उत्पाद विभाग कर रही थी। वहीं उत्पाद विभाग के एसआइ प्रदीप करमाली ने कहा कि जांच के क्रम में इस अभियोग में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वाद दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि चौपारण के कई क्षेत्रों से अवैध तरीके से देशी और विदेशी शराबों की तस्करी बिहार सहित क्षेत्र के विभिन्न दुकानों में अवैध रूप से हो रही है। पूर्व में भी उत्पाद विभाग प्रखंड के कई जंगली क्षेत्रों में नकली शराब बनाने के कुटीर उद्योग का भी भंडाफोर जहां से बड़े पैमाने पर स्प्रिट, विभिन्न कंपनी के रैपर, ढक्कन सहित शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य चीजें भी बरामद कर चुकी है। पिछले दिनों भगहर पंचायत में बड़े पैमाने पर उत्पाद विभाग झारखंड बिहार के संयुक्त कार्रवाई में दर्जनों भट्टियो को नष्ट कर भारी मात्रा में जावा महुआ को बरामद किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version