हजारीबाग। जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत झील एरिया में शुक्रवार शाम बर्थडे पार्टी मना रहे एक नाबालिक को उसके दोस्तों ने तलवार गोदकर हत्या कर दी। फिर वारदात को अंजाम देकर पांचों दोस्त फरार हो गये। बर्थडे पार्टी में शामिल चचेरे भाई सलमान किसी तरह घायल सकीबुल पिता मो इजहार साकिन कोलघट्टी को ई रिक्शा में लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची या किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। परिजन आनन-फानन में उसे आरोग्यं अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने सकीबुल को मृत घोषित कर दिया। लोहसिंघ्ना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया की इस घटना को अंजाम देने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। पार्टी में शामिल सलमान ने बताया कि बचपन के सात दोस्त बर्थडे सेलिब्रेट करने झील पर गये थे। वहां तलवार से केक काटा गया। फिर खाने-पीने की पार्टी चली। सभी दोस्त साउंड पर नाच रहे थे। इस दौरान देखा कि सकीबुल की छाती में तलवार से गोद रहे हैं और मजाक कर रहे हैं। उसके बाद वह घबरा गया। जबकि सभी दोस्त फरार हो गये। इसकी सूचना उसने पहले अपने पिता और घर में दी। फिर सड़क पर आकर टोटो को पकड़ा और घायल अवस्था में किसी तरह शकीबुल को लेकर अस्पताल पहुंचा। पिता इजहार कहते हैं कि इस घटना की जानकारी उन्हें बड़े भाई ने दी। जब तक वह अस्पताल पहुंचे तब तक उनका घर उजड़ चुका था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version