दुमका में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित
-1035.10 करोड़ रुपये की 5358 योजनाओं का दिया तोहफा
-लाभुकों के बीच 53 करोड़ 23 लाख 10 हजार रुपये की बांटी परिसंपत्ति
आजाद सिपाही संवाददाता
दुमका। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में कोई ऐसा घर नहीं होगा, जहां सरकार की कोई न कोई योजना नहीं पहुंची हो। आज हर घर में योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अबुआ सरकार आपके सुख दु:ख में हमेशा आपके साथ है। मुख्यमंत्री मंगलवार को दुमका प्रखंड के गादी कोरैया पंचायत स्थित बड़ा ढाका में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अब तक किन्हीं वजहों से सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित है, तो वह 24 नवंबर से चल रहे इस कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लग रहे शिविरों में जाये और आवेदन दे। यहां अधिकारियों का पूरा दल आपकी समस्या के समाधान के लिए मौजूद है।
शिविरों को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर:
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में शिविर लगा रहे हैं। इन शिविरों को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। गरीब, जरूरतमंद, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, किसान-मजदूर, बुजुर्ग महिला और नौजवानों समेत हर वर्ग और तबके के लोग अपनी जरूरत की योजनाओं से जुड़ने के लिए शिविरों में आ रहे हैं। शिविर में उत्सव का माहौल है। यह दर्शाता है कि हमारी सरकार के प्रति आमजनों का कितना भरोसा है। मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि अबुआ सरकार जन आकांक्षाओं और उम्मीदों को हर हाल में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मूलभूत जरूरत को पूरा करने के साथ विकास को दे रहे रफ्तार:
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के रोटी-कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत जरूरत को पूरा करने के साथ विकास को रफ्तार दे रही है। अबुआ आवास योजना के आठ लाख गरीबों के अपने आशियाना के सपने को पूरा करने जा रहे हैं। 20 लाख अतिरिक्त हरा राशन कार्ड जारी कर उन्हें अनाज दे रहे है और अब चना दाल देने का भी सरकार ने निर्णय लिया है। सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत गरीबों को साल में दो बार 10 रुपये में धोती/लुंगी और साड़ी दी जा रही है।
राज्य को नयी दिशा दे रहे हैं:
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों को आर्थिक -सामाजिक-शैक्षणिक रूप से सशक्त बना रहे हैं। राज्य के साथ पिछले दो दशकों से गरीबी और पिछड़ेपन का जो टैग लगा है, उससे निजात पाने के लिए सरकार पूरी ताकत के साथ काम कर रही है । आप सभी के सहयोग से राज्य को नयी दिशा देने का काम काम कर रहे हैं। उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गयी पेंशन योजना, किसान, महिला, युवा, गरीब, बच्चों की शिक्षा, रोजगार आदि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया। इसके अलावा सड़क, पुल, फ्लाइओवर, बिजली आदि के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उठाये गये कदम से लोगों को अवगत कराया।
विकास योजनाओं का दिया तोहफा:
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 1035.10 करोड़ रुपये की 5358 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। वहीं, विभिन्न योजनाओं के 34077 लाभुकों के बीच 53 करोड, 23 लाख 10 हजार रुपये की परिसंपत्तियों बांटी गयी। कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता और बादल, विधायक स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, प्रदीप कुमार यादव, सीता सोरेन, बसंत सोरेन और दिनेश विलियम मरांडी के अलावा गणमान्य लोग और अधिकारीगण मौजूद थे।