नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज तीन महान क्रांतिकारियों को बलिदान पर याद करते हुए नमन किया है। भाजपा अपने एक्स हैंडल पर क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह की शहादत पर पुण्य संदेश जारी किया है।
भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।’