बरवाडीह ।  बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर पुलिस को जेजेएमपी के चार सक्रिय सदस्यों उग्रवादियों को हथियार व वसूली गई लेवी के साथ गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल हुई है। इस संबंध में शुक्रवार को छिपादोहर थाना परिसर में बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को दूरभाष से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के हंसराज टोला के नवीन तिर्की के घर के पास अज्ञात अपराधिय हथियार के साथ पहुंच कर ग्रामीणों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर है. इस मामले की सत्यापन हेतु सनहा दर्ज कर वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना देते हुए घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचने पर पाया गया कि कुछ लोग नवीन तिर्की के घर के गाली गलौज व हल्ला कर रहे हैं. पुलिस को आते देख सभी लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन पुलिस की तत्परता से पुलिस बल की तत्परता से सामदेव सिंह बाबनरिया थाना लातेहार, रामसुंदर सिंह, बाजकूम लातेहार,अख्तर अंसारी एवं लक्ष्मण ठाकुर दोनों मनकारी लातेहार के रहने वाले को पकड़ा गया जबकि पांचवा अभियुक्त मोहन परहिया उर्फ आलोक परहिया नावाडीह छिपादोहर थाना के रहने वाला भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए चारों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारयुक्ति बयान में कहां की वे सभी जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहारा के कहने पर लेवी वसूलने एवं जमीन में कब्जा दिलाने का काम करते हैं. यहां पर अपने संगठन के पुराने साथी मोहन परहिया के कहने पर जमीन कब्जा दिलाने के लिए आए थे. छिपादोहर पुलिस ने पकड़े गए चारों लोगों के पास से चार मोबाइल, एक देशी कट्टा,दो कारतूस,लेवी की 71000 रुपए एवं उपयोग में लाए गए स्विफ्ट कर (JH 01EJ 3734)बरामद किया है. पकड़े गए जेजे एमपी उग्रवादी के सदस्यों ने बताया कि वे लोग हंसराज टोला के स्वर्गीय नंदू परहिया के 5 एकड़ 60 डिसमिल जमीन को मोहन परहिया को कब्जा दिलाने के लिए ग्रामीणों को पिस्टल के नोक पर धमका रहे थे. सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने बताया कि सभी लोगों को गिरफ्तार कर छिपादोहार थाना में जेजे एमपी सुप्रीमो पप्पू लोहारा, सामदेव सिंह, राम सुंदर सिंह, अख्तर अंसारी, लक्ष्मण ठाकुर, मोहन परहिया के विरुद्ध के विरुद्ध 17 सीएल आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ किया गया है. इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार,पुलिस पदाधिकारी रंजीत राम,काशी माहली समेत पुलिस के कई जवान शामिल थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version