हजारीबाग। एसीबी टीम ने विष्णुगढ़ थाना में पदस्थापित छोटा बाबू मनोज कुमार को 6000 लेते रंगे हांथ दबोच लिया है। ललिता देवी पति बदरी यादव, ग्राम-हेठली बोदरा, पो-चौथा, थाना-विष्णुगढ़, जिला-हजारीबाग के द्वारा एसीबी प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग को आवेदन दिया गया था कि इनके पति बदरी यादव के नाम पर विष्णुगढ़ थाना में केस हुआ है, जिसका केस नंबर 246/23 है। विष्णुगढ थाना में पदस्थापित मनोज कुमार इनके घर आकर इनको बोले कि हम केश मैनेज कर देंगे तुम 10,000 (दस हजार) रूपया दो। काफी हथजोरी करने पर मनोज कुमार बोले कि 6,000 (छ: हजार) रूपया दोगे तभी उसका डायरी भेजेंगे नही तो उसको जेल भेज देंगे। ये रिश्वत नही देना चाहती थी, इसलिए पुलिस अधीक्षक, भ्रनिब्यूरो, हजारीबाग को आवेदन दिये थे। आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया, तथा सत्यापन प्रतिवेदन में मनोज कुमार छोटा बाबू (स०अ०नि०), विष्णुगढ थाना, जिला-हजारीबाग के द्वारा वादिनी ललिता देवी से 6,000 रू० रिश्वत मांगने की बात सत्य पायी गयी। रिश्वत मांगे जाने का आरोप सत्य पाये जाने पर सत्यापनकर्ता द्वारा सत्यापन प्रतिवेदन समर्पित किया गया। वादी के आवेदन और सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड सं-16/2023 दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के ट्रैप टीम के द्वारा दंडाधिकारी और दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में मनोज कुमार (उम्र-52) पिता किशोरी मोहन ग्राम+पो० इक्कीस, थाना-मुखदुमपुर, जिला-जहानाबाद (बिहार) सम्प्रति स०अ०नि० विष्णुगढ थाना, जिला-हजारीबाग को 6,000/- (छ: हजार) रू० रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।