जमशेदपुर। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में अबतक 300 करोड़ से अधिक नकद बरामत होने पर भाजपा हमलावर है। शनिवार को बिस्टुपुर तुलसी भवन में रांची के विधायक सह पूर्व मंत्री सीपी सिंह, सांसद विद्युत वरण महतो शामिल हुए। विधायक सीपी सिंह ने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के नेताओं के यहां से पैसा मिलना कोई आश्चर्य की बात नही है। इतने अधिक मात्रा में नकद राशि बरामद किया जाना ही आश्चर्य की बात है। आजाद भारत के इतिहास में यह पहली घटना है जब 300 करोड़ से अधिक की नकद राशि इनकम टैक्स के द्वारा बरामद की गयी है। उन्होंने कहा लूट-खसोट का पैसे नकली गांधी परिवार के लिए रखे गए थे। जिसे दिल्ली पहुंचाने की योजना थी। इसी बीच आयकर विभाग को भनक लगने पर यह कार्रवाई की गयी। संभावना है पैसा छत्तीसगढ़ में हंग असेंबली होने पर विधायकों के ‘खरीद पॉलिटिक्स’ और रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ के लिए रखा गया था। सीपी सिंह ने कहा अब यह मामला प्रवर्तन निदेशालय का बनता है। ईडी इस मामले में हस्तक्षेप कर इसकी विस्तृत जांच करें और एक-एक पैसे का हिसाब कर इसका खुलासा करें। सीपी सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट कहना है जनता से जो लूटा है, उसकी पायी-पायी लौटानी पड़ेगी। यह मोदी जी की गारंटी है। भारतीय जनता पार्टी भी ‘ना भ्रष्टाचार करेंगे और ना ही भ्रष्टाचार सहेंगे’ की नीति पर कार्य करती है। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार और लूट शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए संकल्पित है। पीएम का संकल्प है ‘न खायेंगे, न खाने देंगे और जिन्होंने भी जनता का पैसा खाया उसको भी बाहर निकालेंगे’ सांसद विद्युत महतो ने कहा, यह भी चर्चा है कि झारखंड के लूट का पैसा उड़ीसा क्षेत्र को सुरक्षित मानकर वहीं गाड़ियों में भरकर ले जाया जाता रहा है। यह भ्रष्टाचार कोई साधारण नहीं है जिसकी गहन जांच होनी चाहिए। भाजपा मांग करती है भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी हो, उनकी कड़ाई से पूछताछ हो। पार्लियामेंट से सांसद को बर्खास्त कर प्रवर्तन निदेशालय इस मामले को अपने अधीन लें।