पतरातू प्रखंड कार्यालय, मुखिया और पंचायत सचिवों के खाते से उड़ाये पैसे
पतरातू। पतरातू पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों द्वारा लगातार साम्राज्य स्थापित करने के लिए तांडव तो करते ही रहते हैं । वही पतरातू प्रखंड में साइबर अपराधियों ने साम्राज्य स्थापित करने के लिए दस्तक दी है। साइबर अपराधियों ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत 15 में वित्त आयोग के पंचायत समिति सदस्य और विभिन्न पंचायत के बैंक खातों से अब तक मिली पतरातू प्रखंड कार्यालय से जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों के द्वारा 32 लाख 49 हजार 5 सौ रुपये की निकासी कर चुके हैं। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति के खाते सहित प्रखंड के 11 विभिन्न पंचायतो के बैंक खातों से राशि की निकासी की गयी है। सभी पैसों की निकासी एटीएम के माध्यम से कोलकाता और हावड़ा से हुई है। जबकि सरकारी खातों में एटीएम निर्गत नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया इस संबंध में पतरातू थाने में आवेदन देना शुरू कर दिए है। अवैध तरीके से अपराधियों द्वारा निकासी किए जाने की जानकारी रामगढ़ उपयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों को प्रखंड द्वारा दे दी गई है। साइबर अपराधियों के द्वारा सायल उत्तरी, सांकुल, लपंगा, कंडेर, कुर्से, देवरिया बस्ती, चिकोर, बुध बाजार चीप हाउस, पाली और पीरी पंचायत को निशाना बनाया है। सूत्र बताते है की साइबर अपराधियों के द्वारा बीते साल 2022 से ही राशि की निकासी शुरू कर दी गयी थी। मामला तब खुला जब प्रखंड पंचायत समिति के मेल पर एक संदेहास्पद मेल आया। इसके बाद बैंक खाते को अप टू डेट कराया गया तब पता चला की इस खाते से 4 लाख की निकासी गलत तरीके से हुई है। इसके बाद प्रखंड कार्यालय द्वारा सभी पंचायत सचिवों को इसकी जानकारी दी गयी। और सभी पंचायत सचिवों ने अपने पंचायतों के बैंक खाते को अप टू डेट कराया तब जाकर साइबर अपराधियों की कारगुजारियो का खुलासा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जिन पंचायतों के खातों को साइबर अपराधियों द्वारा निशाना बनाया गया है। वे सभी खाते एचडीएफसी बैंक के पतरातु शाखा में संचालित है। इस घटना से पतरातू प्रखंड कार्यालय सहित मुखिया में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है ।