- संबलपुर में 20 कमरों को किया सील
- नोटों की गिनती आज भी रहेगी जारी
झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के तीन राज्यों झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी के दौरान मिली नगदी की गिनती पांचवें दिन रविवार को भी जारी रही।
आयकर की टीम ने साहू ग्रुप से जुड़े उनके परिवार के एक सदस्य के रांची स्थित आवास में भी दिन भर दस्तावेजों को खंगाला। शनिवार की देर शाम आइटी की टीम रेडियम रोड रांची स्थित आवास से तीन बैग लेकर निकली। आयकर सूत्रों के अनुसार उसमें वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज थे, जिसकी जांच की जा रही है। इधर, आयकर को छापेमारी के दौरान ओड़िशा के बोलांगीर स्थित बलदेव साहू संस एंड ग्रुप कंपनीज के एक शराब ठेके के मैनेजर बंटी साहू के घर से शनिवार की देर रात 20 बैग नगदी मिली है।
उसमें कितने रुपये है इसकी भी गिनती की जा रही है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि वहां से लगभग 200 करोड़ रुपये मिले हैं। टिटलागढ़ में भी 11 करोड़ नगद मिले हंै। शनिवार को आयकर ने बौद्ध जिला के बोलांगीर, संबलपुर के ठिकानों के 20 कमरों को सील कर दिया, जहां से नोट मिले थे। टिटलागढ़ और लोहरदगा में शनिवार को छापेमारी खत्म हो गयी।
20 आइटी एक्सपर्ट कर रहे कंप्यूटर और डिजिटल डिवाइस की जांच
आयकर विभाग ने ओड़िशा में बलदेव साहू संस एंड ग्रुप कंपनीज और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों से मिले नोटों को जब्त तो किया ही है, अब इन ठिकानों से मिले कंप्यूटर और अन्य डिजिटल डिवाइस की जांच भी शुरू कर दी है। इसके लिए आयकर विभाग की ओर से जांच के लिए 20 आइटी एक्सपर्ट हैदराबाद से बोलांगीर बुलाये गये हैं। ये आधुनिक जांच मशीनों के एक्सपर्ट हैं। आयकर विभाग अब इन एक्सपर्ट के जरिए कंपनी के वित्तीय लेन देन की जांच उन कंप्यूटरों और डिजिटल डिवाइस में करेगा, जिसमें पैसों का हिसाब किताब रखा जाता था। आयकर यह भी पता लगा रहा है कि पैसे का लेन देन कच्चे में कितना गया और कितने का हिसाब पक्के में हुआ।
रविवार को भी जारी रही गिनती
ओड़िशा में नोटों की गिनती रविवार को भी जारी है। टिटलागढ़ में एसबीआइ संबंलपुर के महाप्रबंधक ने बताया कि 11 करोड़ की गिनती पुरी हो गयी है। यहां 15 मशीनों से गिनती की जा रही है। यह भी बताया कि हैदराबाद से भी कैश मशीन ठीक करनेवाले एक्सपर्ट को बुलाया गया है।
बोलांगीर में 130 बैग के नोट की गिनती बाकी
बोलांगीर स्थित एसबीआइ के रीजनल हेड भरत बेहरा ने बताया कि यहां 40 बैग में आये नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। 130 बैग में रखे नोटों की गिनती होनी है। कुल 176 बैग में नोट भर कर वहां गिनती के लिए लाये गये है। बोलांगीर में 25 कैश मशीन से गिनती की जा रही है। संबलपुर स्थित स्टेट बैंक में भी बरामद रुपये की गिनती 10 कैश मशीन से की जारी है।
बैंक एकाउंट सहित लॉकर की अब होगी जांच
आयकर को छापेमारी के दौरान मिली नगदी के बाद अब टीम साहू ग्रुप की सभी कंपनियों और उनसे जुड़े सदस्यों के एकाउंट की भी जांच करने की तैयारी में है, ताकि पता चल सके कि कितने का लेन देन अब तक हुआ है। कितने खाते में कितने कैश हैं।
आयकर की टीम इनके लॉकर की भी जांच जल्द करेगी, ताकि यह पता चले सके कि लॉकर में क्या-क्या है। वहीं कंपनी से जुड़े लोगों को भी पूछताछ के लिए जल्द आयकर की टीम बुला सकती है।