हजारीबाग। लोहसिंघना थाना के ओकनी साई मंदिर के पास से गायब बच्चा पपलू कुमार, उम्र चार वर्ष को हजारीबाग पुलिस ने कोडरमा से बरामद कर लिया है। इस घटना को अंजाम देनेवाले सभी व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोहसिधना थाना के ओकनी साई मंदिर के पास से पपलू कुमार कुछ दिन पहले गायब हो गया था। इसकी गुमशुदगी की सूचना लोहसिंघना थाना को प्राप्त हुई थी। काफी खोजबीन करने के बाद जब गुमशुदा बच्चे के संबंध में कुछ भी पता नहीं चला, तब आवेदन के आधार पर लोहसिंघना थाना कांड संख्या 272/23 दर्ज किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में सीसीटीबी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति करीना देवी की पहचान करते हुए छापामारी करते हुए गिरफ्तार किया गया। करीना देवी ने बताया गया कि ज्योति रानी, कन्हैया कुमार पासवान और नूतन देवी ने मिल कर बच्चे को चुरा कर कोडरमा में गीता देवी, पति रोहित रविदास क पास दो लाख पन्चानवे (295000) रुपये में बेचा है। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि ज्योती रानी एवं कन्हैया कुमार पासवान अभी छत्तीसगढ़ गये हैं, वे रांची रेलवे स्टेशन आज आनेवाले हैं। इनके द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर रांची रेलवे स्टेशन के आसपास होटलो में छापामारी की गयी। छापमारी के क्रम में मीरा होटल में ज्योती रानी एवं कन्हैया कुमार पासवान ठहरे हुए पाये गये। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गयाद्ध गुमशुदा बच्चे के संबंध में पूछने पर इन दोनों पति पत्नी ने बताया कि ये लोग नूतन एवं करीना के सहयोग से बच्चे को दो लाख पन्चानवे (295000) रुपये में कोडरमा में गीता देवी पति रोहित रविदास के पास बेच दिया है। इसके आधार पर छापामारी दल द्वारा इन संलिप्त व्यक्तियों को लेकर इंद्रपुरी मुहल्ला तिलैया, जिला कोडरमा में छापामारी की गयी, जहां से पपलू कुमार को सकुशल बरामद कर वापस लाया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियो की सूची
1. करीना देवी उम्र 19 वर्ष, पति जितेंद्र वर्मा, रामनगर रोड काली मंदिर के पास, थाना लोहसिंघना, जिला हजारीबाग। 2. ज्योति रानी, उम्र 37 वर्ष, पति कन्हैया कुमार पासवान, स्थायी पता न्यू पुंदाग, पुंदाग रांची,
3. कन्हैया कुमार पासवान, उम्र 38 वर्ष, पिता सीताराम पासवान, स्थायी पता न्यू पुंदाग, पुंदाग रांची।
4. नूतन देवी, उम्र 45 वर्ष, पति बसंत वर्मा, शिवपुरी अनवर एकराम गली लोहसिंघना, थाना लोहसिघना, जिला हजारीबाग।
5. गीता देवी, उम्र 38 वर्ष, पति रोहित रविदास, इंद्रपुरी मुहल्ला तिलैया, थाना तिलैया, जिला कोडरमा।
6. रोहित रविदास, उम्र 42 वर्ष, पिता स्व कैलाश रविदास, इंद्रपुरी मुहल्ला तिलैया, थाना तिलैया, जिला कोडरमा शामिल हैं।
छापामारी दल:-
पुलिस उपाधीक्षक (परि) प्रशान्त कुमार, सदर थाना प्रभारी पु०नि० ललित कुमार, महिला सदर थाना प्रभारी पुअनि वर्षा रानी टोप्पो, लोहसिंघना प्रभार थाना प्रभारी पुअनि अशोक कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे।
ओकनी साई मंदिर के पास से गायब पपलू कुमार को हजारीबाग पुलिस ने कोडरमा से किया बरामद
Related Posts
Add A Comment