रांची। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर स्थित एम्स अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जनहित याचिका दायर की है। उसपर शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। इसके बाद चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 जनवरी की तिथि निर्धारित की है। सांसद निशिकांत दुबे की ओर से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय अदालत में पक्ष रखा।