केरेडारी । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची के निर्देश के आलोक में केरेडारी अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल द्वारा शनिवार को प्रखंड सभागार में 108 मतदान केंद्र के बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2024 की प्रगति की समीक्षा की गयी और सभी बीएलओ से प्रपत्र 06, 07, 08 प्राप्त कर ससमय आॅन लाइन करने के निर्देश दिये गये। अंचलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ से 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने को कहा ताकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत योग्य मतदाता भारत के लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हो सके। इस अभियान के दौरान बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ सरिता देवी गोपदा, रेखा कुमारी, ममिता देवी पगार, ललीता देवी केमो, गीता देवी बुंडू, रेणुका देवी बचरा को अंचलाधिकारी के द्वारा सम्मानित भी किया गया। वहीं कार्य में लापरवाही और शिथिलता बरतने वाले बीएलओ और पर्यवेक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा उपायुक्त से की गयी है। बैठक में सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित थे।