परवेज आलम पर कुरुमगढ़ के अलावे गुमला व घाघरा थाना में भी आर्म्स एक्ट, विस्फोट अधिनियम,17 सीएलए आदि दर्ज हैं
गुमला : गुमला एसपी हरविंदर सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुरुमगढ़ थाना की पुलिस ने वर्ष 2021 में कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के केरागानी पकरी पाठ में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ व आइडी ब्लास्ट की घटना में शामिल रहने वाले माओवादी के सक्रिय सदस्य परवेज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार परवेज आलम सदर थाना छेत्र के टोटो का रहने वाला है। एसपी हरविंदर सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में उग्रवादियों एवं उग्रवादी समर्थकों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गुमला थानांतर्गत ग्राम टोटो निवासी नक्सली कांडों का फरार माओवादी समर्थक सह सक्रिय सदस्य परवेज आलम पिता जिब्राइल मियां गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहा है। वह पूर्व में संवेदकों को डरा-धमकाकर नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम करता था। तथा इनका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु थाना प्रभारी कुरूमगढ़ थाना के नेतृत्व में थाना के पदाधिकारी एवं कुरूमगढ सैट-13 सशस्त्र बल को शामिल कर छापामारी दल का गठन कर शुक्रवार की शाम ग्राम टोटो स्थित अभियुक्त के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान परवेज आलम को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद परवेज ने पुलिस के समक्ष दिये अपने अपराध स्वीकरोक्ति बयान में नक्सली घटनाओं में संलिप्ता को स्वीकार करते हुए क्षेत्र में उग्रवादियों को विस्फोटक पदार्थ पहुंचाने, लेवी वसूलने, राशन पहुंचाने, पुलिस गतिविधि की सूचना देने की बात स्वीकार की है। साथ ही कई अन्य सफेद पोशों के नामों की भी जानकारी दी है। पुलिस को परवेज ने बताया कि उसके अलावा टोटो के कई ऐसे लोग हैं जो ठेकेदारी के आड़ में नक्सली कमांडर बुधेश्वर व लाजिम अब मृत के अलावा इलाके में अब भी सक्रिय रंथु उरांव के लिए फाइनेंसियल सपोर्ट व खाद्यान सामग्री के अलावा अन्य समान पहुंचाते हैं। जिसके कारण इलाके में नक्सली पैर पसारने में कामयाब रहते हैं। एसपी ने कहा कि ऐसे लोगो को भी चिह्नित कर गोपनीय तरीके से कार्रवाई की जा रही है। नक्सलियों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से स्पोर्ट करने वालो को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार परवेज आलम के ऊपर कुरुमगढ़ के अलावे गुमला व घाघरा थाना में भी आर्म्स एक्ट, विस्फोट अधिनियम,17 सीएलए आदि दर्ज हैं। छापामारी दल में कुरुमगढ थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पुअनि अमर पोद्दार शामिल थे।