-प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों की रहेगी धूम
रांची। एक्वा वर्ल्ड की ओर से नव वर्ष मेला कार्निवल 2024 का आयोजन 28 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच किया जायेगा। मंगलवार को एक्वा वर्ल्ड में कार्निवल 2024 का बुकलेट आयोजन समिति के संरक्षक प्रतुल शाहदेव और आयोजन टीम ने रिलीज किया। निदेशक सत्यप्रकाश चंदेल ने बताया कि कार्निवल 2024 का उद्घाटन 27 दिसंबर की शाम को चार बजे सांसद संजय सेठ एक्वा वर्ल्ड परिसर में करेंगे। 28 दिसंबर से कार्निवल आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा।
कार्निवल में प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों की धूम रहेगी। बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, किड्स फैशन शो, चॉकलेट इटिंग कंपटीशन, चिप्स इटिंग कंपटीशन, डांस प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। महिलाओं के लिए भी आॅन द स्पॉट मेकअप कंपटीशन, बेस्ट झुमका, बेस्ट पायल, बेस्ट सैंडल आदि कंपटीशन का आयोजन किया जायेगा। युवाओं के लिए भी फैशन शो, डीजे नाइट, लाइव बैंड आदि का आयोजन किया जायेगा। कैटवॉक के जरिये लड़कियों में ड्रीम गर्ल और लड़कों में मिस्टर केसरिया का भी चयन किया जायेगा। प्रत्येक दिन प्रवेश टिकट पर लकी ड्रा निकाला जायेगा।
28 और 29 दिसंबर को बंपर आॅफर के अंतर्गत 16 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश फ्री है और बड़ों को सिर्फ 10 रुपये प्रवेश टिकट लगेगा। एक जनवरी को लकी ड्रा में एलइडी टीवी दिया जायेगा। ब्रोशर रिलीज कार्यक्रम में आयोजन समिति के संरक्षक प्रतुल शाहदेव, अध्यक्ष सत्य प्रकाश चंदेल, कार्यकारी अध्यक्ष अहसन अली, निदेशक सुमित रूंगटा, संतोष कुमार, धीरज कुमार, राहुल शाह देव, सौरव, आनंद, मिठू आदि उपस्थित थे।
कार्निवल के प्रायोजक
कार्निवल के मुख्य प्रायोजक शेल्बी डिवाइन हॉस्पिटल है। सह प्रायोजकों में एथर, मोंगिया, कैल्विन एंड हॉब्स, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, टोरेंट बजाज, फिरायालाल, कश्मीर वस्त्रालय, शॉपर्स मार्ट, न्यू वेव टॉर्क, मिक्स रेडीमिक्स, ट्रेड फ्रेंड्स, एक्वा सॉफ्ट, हॉस्पर, फर्स्ट क्राई, जेरी लैंड, श्रीराम मार्केटिंग सर्विसेस, बालाजी फंस्टेटिक आदि है। टीवी चैनल पार्टनर न्यूज 11 भारत है। इवेंट मैनेजमेंट सिनेमैटिक के द्वारा किया जा रहा है।
एक्वा वर्ल्ड में नव वर्ष मेला कार्निवल 28 दिसंबर से
Related Posts
Add A Comment