गिरिडीह। अवैध कोयला खदान में एक बालक गिर गया। खदान की गहराई एक सौ फीट से अधिक है। घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, सीसीएल प्रबंधन एसके सिंह, जीएम बासप चौधरी भी मौके पर पहुंचे। वहीं ग्रामीणों की भी भीड़ लग गयी। वहीं लोगों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है, लेकिन अभी तक बच्चे को निकाला नहीं गया है। बताया जाता है कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला केअवैध खनन का काम वर्षों से चल रहा है। इस इलाके में कई खदान अभी भी हैं, जिसका मुहाना खुला हुआ है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह इसी इलाके में बैर तोड़ने चार लड़के आये थे। बैर की खोज में ये चारों इसी रास्ते से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक लड़का अवैध खदान में गिर गया। बालक की पहचान पेसरबहियार का रहनेवाला करण कुमार के रूप में की गयी है।
अवैध कोयला खदान में गिरा बच्चा, बचाव में जुटी रेस्क्यू टीम
Previous Articleबहुमत के बाद भी तीन राज्यों के सीएम के नाम पर सस्पेंस क्यों!
Next Article दो साइबर अपराधी को पुलिस ने भेजा जेल