नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के वृंदावन जाएंगे। वो वहां साध्वी ऋतंभरा के वात्सल्य ग्राम जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम को भाजपा के एक्स हैंडल पर साझा किया गया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, ‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह वृंदावन, उत्तर प्रदेश में आयोजित ‘तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव-परम पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।’ वो दोपहर एक बजे वात्सल्य ग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।