सांसद धीरज साहू के यहां रेड पर बोले प्रधानमंत्री
-वेब सीरीज मनी हाइस्ट की जरूरत किसे, 70 साल से कांग्रेस चोरी कर रही: मोदी
-एक सप्ताह में दूसरी बार सोशल मीडिया पर किया कॉमेंट
-कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर छापेमारी खत्म, आकलन शुरू
-हीरा, सोना, जेवर और निवेश के निकल रहे कागजात
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली/भुवनेश्वर/रांची। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापा खत्म हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दूसरी बार इस प्रकरण को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि भारत में ‘मनी हाइस्ट’ फिक्शन की जरूरत किसे है। कांग्रेस की 70 साल से चल रही चोरी लेजेंडरी रही है और गिनती अब भी जारी है। उधर, धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी खत्म हो गयी है। आयकर अधिकारी अब बैंक लॉकर, जब्त इलेक्ट्रानिक डिवाइस, दस्तावेज आदि को खंगालने में लगे हैं। बैंक लॉकर से हीरा सोना, जेवर और निवेश के कागजात भारी संख्या में निकल रहे हैं।
6 दिसंबर को शुरू हुई थी छापेमारी:
गौरतलब है कि सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर 6 दिसंबर को आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी। झारखंड, ओड़िशा और प. बंगाल में लगभग एक दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी। ये सभी साहू और उनके परिवार वालों की कंपनियों से जुड़े कार्यालय घर और अन्य जगह थे। छह दिनों तक छापेमारी में केवल ओड़िशा के ठिकानों से 354 करोड़ रुपये बरामद हुए। इन नोटों को ओड़िशा के बोलांगीर और संबलपुर स्थित स्टेट बैंक में चालान भर कर जमा कराया गया है। हालत यह है कि बोलांगीर स्टेट बैंक में रुपये रखने को लेकर समस्या हो गयी है। अब बैंक ने रिजर्व बैंक से मार्गदर्शन मांगा है। सुरक्षा को देखते हुए बोलांगीर में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गयी है।
लाल डायरी और इंस्पेक्टर तिवारी की चर्चा:
इस छापेमारी में प्राप्त दस्तावेजों में एक लाल डायरी और इंस्पेक्टर तिवारी की खूब चर्चा हो रही है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में इंस्पेक्टर तिवारी के नाम से नोटों का एक पैकेट मिला है, जो करोड़ो रुपये के बीच अलग से था। वहीं, एक लाल डायरी भी मिली है। सूत्रों की मानें तो लेन-देन की विस्तृत सूची लाल डायरी में है।
आयकर विभाग की टीम अब कर रही है पूछताछ
आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बोलांगीर में अब भी मौजूद हैं। अधिकारी शराब निर्माण कंपनी के कुछ कर्मचारियों और कुछ स्थानीय शराब व्यापारियों के परिवार के सदस्यों से इन पैसों के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं। इस छापेमारी के बाद ओड़िशा उत्पाद एक्साइज डिपार्टमेंट भी एक्टिव हो गया। विभाग ने राज्य भर में देशी शराब निर्माण इकाइयों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू कर दिया है। साहू की कंपनी 1994-95 से ओड़िशा में देशी शराब निर्माण और बिक्री व्यवसाय में है। अब आयकर विभाग की टीम ने साहू ग्रुप की छह कंपनियों की अचल संपत्ति, बैंक लॉकर और अकाउंट के डिटेल्स को खंगालना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने दो मैनेजर राकेश साहू और बंटी साहू सहित संजय साहू की पत्नी से पूछताछ की है।
मोदी ने पोस्ट के साथ वीडियो भी डाला
नयी दिल्ली (आजाद सिपाही)। सांसद धीरज साहू प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया है, उसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। यह भाजपा द्वारा जारी एक वीडियो है, जिसे फिल्म ‘मनी हीस्ट’ नाम दिया गया। वीडियो में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज धीरज साहू के साथ राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर है। प्रधानमंत्री ने इस वीडियो के साथ लिखा, भारत में, ‘मनी हीस्ट’ कहानी की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 सालों से प्रसिद्ध हैं और गिनती में आनेवाली हैं! मोदी का इस प्रकरण पर यह दूसरा पोस्ट है। इससे पहले उन्होंने 8 दिसंबर को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। मोदी ने लिखा था कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं की ईमानदारी के भाषणों को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।