सहरसा। 15 दिसंबर को अखिल भारतीय पान महासंघ द्वारा पटेल मैदान में विशाल प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।इसके लिए पूरे बिहार में हांको रथ हम पान हैं को लेकर पान समाज के लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।उक्त बातें पान समाज के नेता पवन शर्मा एवं रेशमा शर्मा ने शुक्रवार को झपरा टोला स्थित उनके आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर उक्त जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि हमारा समाज पिछले पायदान पर है इसलिए इस समाज के आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक सुविधा एवं आरक्षण देकर इसका उत्थान जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम पान समाज के लोगों को 2015 में अनुसूचित जाति में शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया गया लेकिन 2024 में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण की सुविधा को निरस्त कर दिया गया इसके लिए पान समाज के लोगों में आरक्षण को लेकर आक्रोश प्राप्त है।
पूर्व वार्ड पार्षद रेशमा शर्मा ने कहा कि पान समाज को अनुसूचित जाति में शामिल रखते हुए पुन: आरक्षण देने की मांग को लेकर हांको रथ पान है कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जो पूर्वी चंपारण सें शुरू होकर राज्य के सभी जिलो मे जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जो आगामी 23 मार्च 2025 को पटना मे आयोजित रैली में भाग लेने के प्रेरित किया जा रहा है।इसी क्रम में पान समाज का रथ सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखंड पहूँच चुकी है।यह रथ सभी प्रखंड में घूम घूम कर पान समाज के लोगों को रैली मे भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।वही 15 दिसंबर को पटेल मैदान में रैली आयोजित किया जाएगा।
इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी किया जा रहा है।इ मौके पर वार्ड पार्षद,चन्द्र किशोर शर्मा,शिक्षाविद शत्रुघ्न शर्मा,कुन्दन कुमार भारती, सज्जन दास, प्रेम शर्मा,सिकन्दर शर्मा, अशोक शर्मा, सुधीर शर्मा पान सहित अन्य मौजूद थे।