रांची। महिला बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में शामिल हुए अयोग्य लाभुकों को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग अंतर्गत आनेवाली सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक समीरा एस ने सभी उपायुक्तों को एक पत्र लिखा है। निदेशक ने कहा है कि योजना के तहत कतिपय अयोग्य लाभुक योजना का लाभ ले रहे हैं। इससे योग्य लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
निदेशक ने अपने पत्र में ऐसे कई कारणों को चिह्नित किया है
1 कई लाभुकों द्वारा पूर्व से ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लिया जा रहा है।
2 कई लाभुकों द्वारा एक से अधिक जिलों से भी योजना का लाभ लिया जा रहा है।
3 लाभुक विभाग द्वारा 1 जुलाई को जारी संकल्प के तहत नहीं आते हैं।
सामाजिक सुरक्षा निदेशक ने अयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें योजना से बाहर किए जाने की बात उपायुक्तों से की है।